हाईवे लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, 6 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

हाईवे लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, 6 अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

PATNA : राजधानी के हाइवे पर लगातार लूट की घटना को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है और लुटेरों की धर पकड़ कर रही है. ताजा मामला पटना सिटी अनुमंडल फतुहां थाना क्षेत्र के पटना- बख्तियारपुर फोर लेन मुख्य मार्ग का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के बल पर राहगीरों से लूट पाट करने वाले सक्रिय लुटेरा गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


फिलहाल पुलिस लुटेरा गिरोह के सभी सदस्यों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना था कि हाइवे लुटेरे लूटे गए बाइक और समान को कम कीमतों पर बेच देते थे. 


मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि हाईवे लुटेरा गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद एनी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करेगी.