1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Tue, 09 Aug 2022 08:59:33 AM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आई हैं, जहां हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. जुलूस में मौजूद ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. करंट लगने से 7 लोग झुलसे गये. घटना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर के बागदुल्हन इलाके में मुहर्रम के अवसर पर जुलुस निकला जा रहा था. इसी दौरान ताजिया जुलूस में ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. घटना में 7 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर ले गये.
सदर अस्पताल हाजीपुर में घायलों को इलाज इलाज के लिए भर्ती कटाया गया है. अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.