हाईकोर्ट ने सरकार और CBI से 56 दागी विधायकों पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

हाईकोर्ट ने सरकार और CBI से 56 दागी विधायकों पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

RANCHI: रांची हाईकोर्ट ने झारखंड अगेंस्ट करप्शन की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड सरकार और सीबीआई से 56 दागी विधायकों पर हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है. दो माह के बाद फिर इस मामले पर सुनवाई होगी. 

कोर्ट ने सरकार और सीबीआई को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एचसी मिश्रा और जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है. साथ ही इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट भी देने को कहा है. 

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि सत्ता में रहने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन विधायकों पर लंबे समय से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बता दें कि झारखंड के कई पार्टी के नेताओं पर आपराधिक मामले दर्ज है.