हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता के अपार्टमेंट में चोरी.. पटना पुलिस ने नोटिस नहीं लिया, अब हाईकोर्ट मामला खुद देखेगा

हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता के अपार्टमेंट में चोरी.. पटना पुलिस ने नोटिस नहीं लिया, अब हाईकोर्ट मामला खुद देखेगा

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार में अपराधी लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस के रवैए में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा। पटना हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के अपार्टमेंट में चोरी की घटना पर पटना पुलिस ने ऐसा रवैया अपनाया की हाईकोर्ट भी दंग है।

दरअसल अपर महाधिवक्ता के अपार्टमेंट में दो फ्लैटों के अंदर चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पटना पुलिस से लेकर डीजीपी तक को सूचना देने के बावजूद पुलिस घंटे बाद तक इस मामले में निष्क्रिय बनी रही। हद तो यह है कि चोरी की वारदात के कई घंटे बाद तक केस दर्ज नहीं किया गया। हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार गोला रोड स्थित सुचिता गृहम अपार्टमेंट में रहते हैं। उनके अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में मंगलवार की रात चोरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी लेकिन पटना पुलिस इस पूरे मामले में सुस्त नजर आई। 

बुधवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की खंडपीठ के सामने यह मामला पहुंचा तब हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई है। पटना हाईकोर्ट ने कहा है कि गुरुवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले को वह खुद देखेगा।