हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर कसा तंज़, कहा 'प्रचंड झूठ की भाजपा सरकार राज्य को विनाश के गर्त में ले जा रही है'

1st Bihar Published by: 17 Updated Wed, 11 Sep 2019 02:15:06 PM IST

हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर कसा तंज़, कहा 'प्रचंड झूठ की भाजपा सरकार राज्य को विनाश के गर्त में ले जा रही है'

- फ़ोटो

झारखण्ड: पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन लगातार मुख्यमंत्री रघुवर दास      पर तंज़ कसते हुए नजर आ रहे है. पिछले दिनों हेमंत सोरेन अपने बदलाव यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री रघुवर दास पर तंज़ कसते हुए नजर आये थे. हेमंत सोरेन ने कहा था कि रघुवर सरकार सभी मोर्चा में फेल हैंभाजपा की सरकार में किसान, ग्रामीण, बेरोजगार सब बेहाल हैं हर ओर लूट मची हैं. यही नहीं हेमंत ने अपने ट्वीटर हैंडल से मुख्यमंत्री रघुवर दास को टैग करते हुआ लिखा है कि 'प्रचंड झूठ की भाजपा सरकार राज्य को विनाश के गर्त में ले जा रही हैं.अपनी जिम्मेदारियों पर झूठा पर्दा डाल रहे है. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1171649257851543559