हेमंत ने कहा- आज या कल तक गठबंधन का चेहरा आएगा सामने, जेएमएम को 45 से कम सीटें मंजूर नहीं

हेमंत ने कहा- आज या कल तक गठबंधन का चेहरा आएगा सामने, जेएमएम को 45 से कम सीटें मंजूर नहीं

RANCHI: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज प्रेसवार्ता की. हेमंत ने कहा कि पार्टी झारखंड में कम से कम 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जो बहुमत से उपर हो. 

8 नवंबर को उम्मीदवारों के नामों की होगी घोषणा

हेमंत ने कहा कि 8 नवंबर को गुरू जी के आदेशानुसार जेएमएम के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद जो प्रत्याशी होंगे वह चुनावी मैदान में जाएंगे. 


मंहगाई  खिलाफ पूरे झारखंड में प्रदर्शन

हेमंत ने कहा कि मौजूदा राज्य और देश के अंदर सब्जियों की मंहगाई और प्याज की मंहगाई को लेकर हायतौबा मचा है. उसका असर झारखंड में दिख रहा है. गरीबों को भात दाल तो मिलता नहीं था. गरीब प्याज रोटी खाते थे. लेकिन अब गरीबों को प्याज और मिर्चा भी नहीं मिल पाएगा. मंहगाई को लेकर पूरे झारखंड में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.