1st Bihar Published by: 17 Updated Sun, 15 Sep 2019 07:58:39 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : मुख्यमंत्री रघुवर दास और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन आमने-सामने आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की तरफ से अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर लीगल नोटिस भेजा है. हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास को लीगल नोटिस भेजकर 7 दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास मेरे ऊपर यह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं कि मैंने 500 करोड़ की जमीन खरीदी है. हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के इसी आरोप पर लीगल नोटिस भेजते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि गलत बयानी करना मुख्यमंत्री का पेशा बन गया है लिहाजा अब उन्होंने झूठ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना लिया है. https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1173134122371280896