1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 27 Aug 2019 01:46:52 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : बदलाव यात्रा के दूसरे दिन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पाकुड़ में जेएमएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हेमंत सोरेन ने सोमवार से बदलाव यात्रा की शुरुआत की है। पहले दिन उन्होंने साहेबगंज में पार्टी के कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा था। साहिबगंज की बदलाव रैली में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी तादाद में आम लोग भी हेमंत सोरेन को सुनने पहुंचे थे। बदलाव यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन राज्य के मूल निवासियों को संरक्षण का मुद्दा उठाते हुए आदिवासी युवाओं से मिल रहे हैं। हेमंत सोरेन ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जनहित के काम करने की बजाय रघुवर सरकार विज्ञापन के जरिए केवल चेहरा चमकाने में व्यस्त है।