helicopter crash: बिहार से बड़ी खबर, बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Oct 2024 03:01:50 PM IST

helicopter crash: बिहार से बड़ी खबर, बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही  है, जहां बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहा वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। औराई के बाढ ग्रस्त इलाके में यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट और सेना के जवान सुरक्षित हैं। 


जानकारी के मुताबिक, सेना का हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री लेकर टेकऑफ हुआ था। इसी दौरान औराई के नया गांव वार्ड संख्या 13 में हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर बाढ़ के पानी में गिर गया है। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुची है। पायलट और सेना के जवानों को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हेलीकॉप्टर को पानी से निकालने की कोशिश शुरू कर दी गई है।