1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 02:29:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. पुलिस हेडक्वार्टर और चीफ सेक्रेटरी के ऑफिस में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य के एक और सीनियर अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस वक्त एक ताजा खबर ये सामने आ रही है कि स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव (Additional Secretary) कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल किशोर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य विभाग के 30 और कर्मचारी आये हैं. हाल ही में इनका स्वाब कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के सेल के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिन कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, उन्हें फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है. उनकी इलाज चल रही है.