हजारीबाग में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'देश को है बीजेपी पर विश्वास, झारखंड को चाहिए स्थिर सरकार'

हजारीबाग में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- 'देश को है बीजेपी पर विश्वास, झारखंड को चाहिए स्थिर सरकार'

HAZARIBAGH: झारखंड के 'चुनावी रण' में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हजारीबाग के बरही में चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि देश को बीजेपी पर विश्वास है. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है और जनता की वजह से दिल्ली में स्थिर सरकार बनी है.


पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा झारखंड को स्थिर सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को स्थिर सरकार नहीं दे पाती है. कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी गठबंधन पर खड़ा नहीं उतरी है.


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने मतलब के लिए सहयोगियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को याद रखना है, कांग्रेस और उनके सहयोगियों को झारखंड में भी हराने की जरूरत हैं. पीएम ने कहा कि कांग्रेस मतलब के लिए गठबंधन करती है.