MADHUBANI: मधुबनी में 17 वर्षीय युवती की लाश गांव के एक पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना मधुबनी में पतौना थाना क्षेत्र के जगवन मनीराबाद गांव की है। जहां मृतका की पहचान मनीराबाद गांव निवासी विनोद सहनी की पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है। पेड़ पर लटके शव पर जब ग्रामीण की नजर गयी तब यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी।
देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पतौना थाने के थानेदार राजकिशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद पेड़ से लटकती लाश को नीचे उतारा गया और पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
युवती की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या किया है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट