हत्या के आरोपी मुखिया को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या के बाद से था फरार

हत्या के आरोपी मुखिया को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, मोतिहारी में ठेकेदार की हत्या के बाद से था फरार

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण से फरार हत्या के आरोपी राहुल सिंह को दिल्ली पुलिस ने धड़ दबोचा है। चकिया के ठेकेदार राजीव की हत्या के बाद से राहुल सिंह फरार चल रहा था। मोतिहारी पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन कोई सफलता अभी तक नहीं मिल सकी थी। 


अब यह बात निकलकर सामने आ रही है राहुल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राहुल सिंह मोतिहारी के अरेराज बहादुरपुर का मुखिया है। दिल्ली से गिरफ्तार राहुल सिंह से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस को कुछ और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। दिल्ली पुलिस ने मोतिहारी पुलिस को इसकी सूचना दी है।   

मोतिहारी से सोहराब आलम शाहिल की रिपोर्ट