हथियार के साथ कुख्यात पंडितवा गिरफ्तार, किराना व्यवसायी को गोली मार की थी लूटपाट

हथियार के साथ कुख्यात पंडितवा गिरफ्तार, किराना व्यवसायी को गोली मार की थी लूटपाट

SITAMARHI: सीतामढ़ी पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को किराना व्यवसायी लूटकांड में पुलिस को कुख्यात पंडितवा की तलाश थी।


गिरफ्तार अपराधी का नाम कामेश्वर राय उर्फ पंडितवा है। लॉक डाउन के दौरान गुदरी रोड स्थित किराना व्यवसाई मनोज कुमार गुप्ता को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल करने बाद कामेश्वर राय उर्फ पंडितवा ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस लगातार इस अपराधी की तलाश कर रही थी। पंडितवा पर अन्य कई थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।लॉक डाउन के दौरान 31 मार्च को दिनदहाड़े कामेश्वर राय उर्फ पंडितवा अपने अन्य साथियों के साथ मनोज गुप्ता को गोली मार दी थी और लूट की घटना को अंजाम दिया था।


एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल  इंस्पेक्टर विजय यादव,प्रभात रंजन सक्सेना तथा नवलेश कुमार आजाद ने नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव में छापेमारी कर कुख्यात कामेश्वर राय को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।