GOPALGANJ :बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक़्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है, जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मार दी है. गैस एजेंसी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना इलाके का है, जहां बुधवार को शाम में अमठा गांव में अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण तीनों व्यक्ति जख्मी हो गए हैं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. तीनों का इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि घायलों में दो लोगों की हालत काफी नाजुक है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि इंडेन गैस एजेंसी में गोलीबारी की गई है, जिसमें ये तीनों शख्स घायल हुए हैं.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सारे अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.