ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट

हथियार लेकर डांसर के साथ थिरकना गायक शिवेश मिश्रा को पड़ गया महंगा, बेगूसराय एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 09 Apr 2023 08:10:40 PM IST

हथियार लेकर डांसर के साथ थिरकना गायक शिवेश मिश्रा को पड़ गया महंगा, बेगूसराय एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले में एक डांस प्रोग्राम के दौरान लोक गायक शिवेश मिश्रा हथियार लहराते और फिमेल डांसर के साथ थिरकते दिखे। हथियार लहराते सिंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए बेगूसराय एसपी ने जांच के आदेश दिये। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।  


लोक गायक शिवेश मिश्रा को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराना काफी महंगा पड़ गया है। वैसे तो देखा जाता है कि जब कि शिवेश मिश्रा कोई स्टेज शो करते हैं तो वहां के कार्यक्रम का वो लाइव दिखाने लगते हैं। शायद इस दौरान किसी ने हथियार लहराने उनका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वह कई दिनों से सोशल मीडिया में घूम रहा था। 


लेकिन अब इस वायरल वीडियो की जांच और मामले पर कार्रवाई का निर्देश बेगूसराय एसपी ने दिया है। लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष के बयान पर बेगूसराय नगर थाना में आर्म्स एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह को 6 अप्रैल की शाम चले रहे एक डांस प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली थी। जिसमें खुद जो व्यक्ति गाना गा रहा था वही हाथ में हथियार लेकर प्रदर्शन करता दिख रहा था। हाथ में हथियार लेकर महिला नर्तकी के साथ डांस भी करता दिख रहा था। 


वायरल वीडियो को देखने से पता चला कि इस वीडियो में सिंगर शिवेश मिश्रा हाथ में हथियार लिए थे। उस वक्त मंच पर एक और व्यक्ति था। शिवेश मिश्रा काले रंग का पायजामा और कुर्ता पहने हुए था और दूसरा व्यक्ति सफेद रंग का पैंट शर्ट पहने हुए थे। गायक शिवेश इस दौरान हाथ में हथियार लिये हुए थे जो लेडिज डांसर के साथ खुद डांस कर रहे थे। उनके हाथ में उस वक्त हथियार भी था। जबकि दूसरा व्यक्ति डांसर पर पैसे लूटा रहा था और कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहा था। 


पुलिसिया जांच के बाद पता चला कि यह वीडियो लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र स्थित पनहांस गार्डन का है। वीडियो में दिख रहे काला पायजमा और कुर्ता पहने सिंगर शिवेश मिश्रा हैं जिनके हाथों में हथियार था। शिवेश मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर अहियापुर का रहने वाला है। शिवेश मिश्रा के साथ उसका एक सहयोगी भी हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। कार्यक्रम के दौरान लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र का बाघी निवासी संजीव कुमार सिन्हा रूपया उड़ाकर उत्साह वर्धन कर रहा था। डांस प्रोग्राम में सार्वजनिक रूप से हथियार का प्रदर्शन गंभीर अपराध है। बेगूसराय एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।