BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 09 Apr 2023 08:10:40 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले में एक डांस प्रोग्राम के दौरान लोक गायक शिवेश मिश्रा हथियार लहराते और फिमेल डांसर के साथ थिरकते दिखे। हथियार लहराते सिंगर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए बेगूसराय एसपी ने जांच के आदेश दिये। तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
लोक गायक शिवेश मिश्रा को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराना काफी महंगा पड़ गया है। वैसे तो देखा जाता है कि जब कि शिवेश मिश्रा कोई स्टेज शो करते हैं तो वहां के कार्यक्रम का वो लाइव दिखाने लगते हैं। शायद इस दौरान किसी ने हथियार लहराने उनका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वह कई दिनों से सोशल मीडिया में घूम रहा था।
लेकिन अब इस वायरल वीडियो की जांच और मामले पर कार्रवाई का निर्देश बेगूसराय एसपी ने दिया है। लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष के बयान पर बेगूसराय नगर थाना में आर्म्स एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोहिया नगर सहायक थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह को 6 अप्रैल की शाम चले रहे एक डांस प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली थी। जिसमें खुद जो व्यक्ति गाना गा रहा था वही हाथ में हथियार लेकर प्रदर्शन करता दिख रहा था। हाथ में हथियार लेकर महिला नर्तकी के साथ डांस भी करता दिख रहा था।
वायरल वीडियो को देखने से पता चला कि इस वीडियो में सिंगर शिवेश मिश्रा हाथ में हथियार लिए थे। उस वक्त मंच पर एक और व्यक्ति था। शिवेश मिश्रा काले रंग का पायजामा और कुर्ता पहने हुए था और दूसरा व्यक्ति सफेद रंग का पैंट शर्ट पहने हुए थे। गायक शिवेश इस दौरान हाथ में हथियार लिये हुए थे जो लेडिज डांसर के साथ खुद डांस कर रहे थे। उनके हाथ में उस वक्त हथियार भी था। जबकि दूसरा व्यक्ति डांसर पर पैसे लूटा रहा था और कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहा था।
पुलिसिया जांच के बाद पता चला कि यह वीडियो लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र स्थित पनहांस गार्डन का है। वीडियो में दिख रहे काला पायजमा और कुर्ता पहने सिंगर शिवेश मिश्रा हैं जिनके हाथों में हथियार था। शिवेश मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर अहियापुर का रहने वाला है। शिवेश मिश्रा के साथ उसका एक सहयोगी भी हथियार का प्रदर्शन कर रहा था। कार्यक्रम के दौरान लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र का बाघी निवासी संजीव कुमार सिन्हा रूपया उड़ाकर उत्साह वर्धन कर रहा था। डांस प्रोग्राम में सार्वजनिक रूप से हथियार का प्रदर्शन गंभीर अपराध है। बेगूसराय एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।