SITAMARHI : इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां हथियार के बल पर तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. मामला रीगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सब्जी खरीदने बाजार जा रही लड़की को हथियार के बल पर बाइक से उठाकर एक सुनसान जगह ले गए और वीडियो बनाकर दो दिनों तक बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. बाद में उन्होंने वीडियो वायरल कर देने की धमकी भी दी.
दो दिन बाद जब लड़की अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों को इस पूरे मामले की जानकारी दी. मामले का पता लगते ही परिजनों ने रीगा थाने में तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.