PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आये दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देते हुए पुलिस की कार्रवाई को फेल साबित कर देते हैं. ताजा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है जहां कुछ हथियारबंद अपराधियों ने एक शिक्षिका घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद में सनसनी मच गई है.
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल में पढ़ाती हैं. दोपहर के समय कुछ लोग स्वामी रामदेव फाउंडेशन से आने की बात कहकर उनके घर पर पहुंचे. देखते ही देखते यह अपराधी शिक्षिका के घर में पिछले दरवाजे से घुस गए और हथियार के बल पर शिक्षिका से दो हीरे की अंगूठी, दो सोने की अंगूठी और उनके गले में पड़े सोने की चेन लूट लिये.
हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में बाइक सवार दो युवक नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में दिखे युवकों के हुलिया के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.