हाथ में मशाल लेकर निकले डीएम-एसपी, पीछे-पीछे चल पड़ा पूरा कारवां

हाथ में मशाल लेकर निकले डीएम-एसपी, पीछे-पीछे चल पड़ा पूरा कारवां

CHAPRA : मानव श्रृंखला बनाने की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है।अब आखिरी दौर में भी इसे सफल बनाने की सारी कवायद की जा रही है। छपरा में डीएम-एसपी ने मशाल जुलूस में शिरकत कर लोगों से एक बाऱ फिर जल-जीवन हरियाली के लिए बनने वाले मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की।


सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन और सारण के एसपी हरिकिशोर राय के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया।जुलूस में पदाधिकारियों समेत जिले के तमाम लोग  शामिल हुए। लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा था कि छपरा में लोग मानव श्रृंखला को लेकर खासे उत्साहित हैं।


डीएम सुब्रत कुमार सेन इस मौके पर बताया कि राज्य में तीसरी सबसे बड़ी मानव श्रृंखला सारण जिले में बनेगी। उन्होनें कहा कि जिले में 726 किलोमीटर से ज्यादा लम्बी मानव श्रृंखला बनायी जा रही है। डीएम ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तमाम तरह के जागरुकता अभियान चलाए गए हैं जिसका असर साफतौर पर लोगों के बीच दिख रहा है और मानव श्रृंखला के दौरान भी बरकरार रहेगी।