MOTIHARI: अपने क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को लेकर हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान ने कार्यपालक पदाधिकारी को फोन लगाया था लेकिन पदाधिकारी ने उन्हें भाव तक नहीं दिया। विधायक ने जब अपना परिचय दिया तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि क्या बात है बोलिये..पदाधिकारी की बात सुनकर विधायक हैरान रह गये कहा कि तुम प्रोटोकॉल नहीं पढ़े हो क्या? इतना कहते ही पदाधिकारी कहने लगा कि आप मुझे धमका रहे हैं..हमको धमकाइये नहीं। क्या बात है वो कहिए..
फोन पर हुई इस बातचीत के बाद चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने विधायक के खिलाफ चकिया थाने केस दर्ज करा दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। कहा है कि ऑफिस से खींचकर लाएंगे और इसी जलजमाव वाले पानी में डूबो देंगे। वही जब अपने ऊपर दर्ज केस की जानकारी विधायक को मिली तो उन्होंने भी चकिया थाने में कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
बता दें कि हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान का आवास चकिया नगर परिषद में है। उनके इलाके में नल-जल का पानी सड़क पर आने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस समस्या को लेकर लोग उनके पास पहुंच रहे थे। लोगों का कहना था कि आप कार्यालय पदाधिकारी से बात कर इस समस्या से मुक्ति दिलाइए।
जिसके बाद विधायक ने चकिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन लगा दिया लेकिन किशोर कुणाल ने उन्हें वैल्यू नहीं दिया। इस बात से विधायक चिढ़ गये। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से कर दी। विधायक का आरोप है कि पदाधिकारी ने प्रोटोकॉल का पालन तक नहीं किया। फिलहाल दोनों तरफ से चकिया थाने में केस दर्ज किया गया है। दोनों पक्ष की तरफ से आवेदन दिये जाने की बात चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने भी की है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।