DESK : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत भले ही बिहार से हुई हो लेकिन धीरे-धीरे इसका फैलाव पूरे देश में हो गया है। आज विदेश की धरती पर भी छठ की छटा देखने को मिल रही है। यही वजह है कि दिल्ली के बाद डब्बा हरियाणा में भी छठ का प्रसार देखते हुए खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि अगले साल से हरियाणा सरकार छठ पूजा को सरकारी छुट्टी घोषित करेगी।
छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर की आराधना करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगले साल से प्रदेश में छठ पूजा के लिए सरकार छुट्टियों की घोषणा करेगी, साथ ही साथ छठ पूजा के लिए प्रदेश में घाट भी बनाए जाएंगे। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में कोई अगर बाहर से आ कर रहा है तो 5 साल के बाद उसे राज्य का पहचान पत्र दिया जाता है। मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम में आयोजित छठ पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और छठी मैया की आराधना की। मनोहर लाल खट्टर पूर्वांचल के लोगों के बीच मौजूद रहे। आपको बता दें कि बिहार और पूर्वांचल से बड़ी तादाद में लोग हरियाणा जाते हैं और वही रोजगार भी करते हैं।