DESK : हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाएगी। विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की रिपोर्ट के बाद सरकार ने इसके संकेत दिए हैं। दरअसल विहिप में अपनी रिपोर्ट में हरियाणा के 103 गांवों को हिंदूविहीन होने की बात कही है।
विश्व हिंदू परिषद के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें मेवात के 103 गांवों में धर्मांतरण का दावा किया गया है। विहिप नेताओं ने इससे पहले 50 गांवों में हिंदुओं का धर्मांतरण होने की बात कही थी। वे इसकी रिपोर्ट पहले ही सीएम को भेज चुके हैं।
विहिप नेताओं ने सीएम को इस संबंध में दस्तावेज पेश करते हुए दावा किया है कि मेवात में लंबे समय से हिंदुओं के धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। विहिप नेताओं ने सीएम को बताया कि मेवात हिंदुओं विशेष तौर पर दलितों और महिलाओं का कब्रिस्तान बनता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कुछ ऐसे मंदिरों की जानकारी सीएम को दी गई, जिन पर कब्जा कर उन्हें मस्जिद बना दिया गया। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।