DESK : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 90 मतगणना केंद्रों पर 12 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए तीन सुरक्षा चक्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जानकारी हो कि, हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. बता दें कि हरियाणा के चुनावी रण में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिलाएं हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना होगी शुरू होगी।
वहीं, विधानसभा मतगणना परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतगणना स्थलों पर तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना शुरू होने से खत्म होने तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मतगणना के लिए मतगणना केंद्रों पर मीडिया के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, ताकि वे वहां से परिणाम की नवीनतम जानकारी हासिल कर सकें। मतगणना केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
बताते चलें कि एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा है। वहीं, बीजेपी की तरफ से तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया जा रहा। नई सरकार के लिए 5 तारीख को वोट डाले गए थे। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है।