1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Wed, 02 Aug 2023 09:22:44 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: हरियाणा के गुरुग्राम में सीतामढ़ी निवासी इमाम हाफिज साद की मस्जिद में घुसकर हत्या कर दी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 57 की मस्जिद में उपद्रवियों के हमले में इमाम हाफिज साद मारे गए है। मृतक इमाम सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मनियाडीह गांव वार्ड नंबर 8 के निवासी थे। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में गम और गुस्से का माहौल है।
बताया जाता है गुरुग्राम मस्जिद में हमला कर वहां तैनात सीतामढ़ी निवासी इमाम हाफिज साद की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इमाम की मौत की खबर सुनकर पिता मोहम्मद मुस्ताक उर्फ लड्डू काफी सदमे में है। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को मोहम्मद गांव आने वाले थे। उनका टिकट भी बन गया था। मृतक के पिता ने बताया कि उपद्रवियों ने रात 12:00 बजे उनकी हत्या कर दी।
परिवार को ये खबर मिलते ही उनके पांव तले जमीन खिसक गई। गांव में भी इसको लेकर कोहराम मच गया। हाफिज साद की मां सनोबर खातून भी अपने बेटे के गम में बदहवास है। हाफिज अभी अविवाहित थे। जानकारी के मुताबिक मृतक दिसंबर 2022 से गुरुग्राम मस्जिद में इमाम थे। आज मृतक हाफिज साद का पार्थित शरीर उनके पैतृक गांव नानपुर पहुंचेगा। इमाम की मस्जिद में घुसकर हुई हत्या की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल कायम है। वहीं स्थानीय लोगों ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही इस मामले में कार्रवाई की भी मांग की है।