DELHI: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में उसका नाम शामिल था। भारत सरकार ने 41 आतंकवादियों की लिस्ट में हाल ही में निज्जर का नाम शामिल किया था। गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल निज्जर पर पिछले साल पंजाब के जालंधर में एक पुजारी की हत्या में शामिल होने का आरोप है। केटीएफ ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था और निज्जर केटीएफ का चीफ था। इस हत्याकांड के बाद एनआईए ने उसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके ऊपर इंडिया में अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप था। पिछले कई सालों से वह कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा था।
पिछले एक साल से भारतीय की जांच एजेंसियों के लिए निज्जर बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। निज्जर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के विदेशों में रहने के साथ साथ और पैसे मुहैया कराने का काम कर रहा था। हाल ही में भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था हालांकि अब वह एक शूटआउट में मारा गया है। कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।