DESK: कोरोना संकट में किसी तरह शादी हो गई. उसके बाद पैसे नहीं थे कि वह हनीमून के लिए जा सके. जिसके बाद युवक पैसे के जुगाड़ में लग गया. उसने अपने एक दोस्त के साथ लग्जरी कार की चोरी की. लेकिन वह गिरफ्तार हो गया. वह हनीमून के बदले तिहाड़ जेल पहुंच गया. यह मामला दिल्ली का है.
घटना के बारे बताया जा रहा है कि कार चोरी होने के बाद मालिक ने ख्याला थाना पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल के साथ उसके एक नाबालिग दोस्त को भी पकड़ा है. दोनों की निशानदेही पर लग्जरी कार बरामद हुई.
गिरफ्तार होने बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी दो सप्ताह पहले शादी हुई थी. वह पत्नी को लेकर कुल्लू और मनाली हनीमून पर लेकर जाना चाहता था, लेकिन पैसे के तंगी कारण वह नहीं जा पा रहा था. पैस के जुगाड़ के लिए उसने कार की चोरी की. वह बेचने को लेकर सौदा तय कर लिया था, लेकिन वह पकड़ा गया. पुलिस के कारण उसके और उसकी पत्नी के सपने चूर हो गए.