PATNA: बिहार में एनडीए गठबंधन आज टूट गया है। JDU और BJP के बीच का रिश्ता आज खत्म हो गया है। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू महागठबंधन में शामिल हो गये हैं। इससे पहले CM नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नई सरकार बनाने का दावा भी नीतीश ने पेश कर दिया। राज्यपाल को 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी उन्होंने सौंपी है। बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच हम पार्टी ने भी बड़ा फैसला लिया है।
हम पार्टी के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिना किसी शर्त के महागठबंधन सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। मंगलवार की शाम 4 बजे हम पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई थी। बैठक में जीतन राम मांझी भी शामिल थे। मांझी ने यह फैसला लिया कि बिना शर्त महागठबंधन सरकार को हम पार्टी समर्थन देगी। हम पार्टी के विधायकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जतायी है।