PATNA : 27 फरवरी से हड़ताल पर गए 1.25 लाख टीईटी शिक्षको ने पटना के गर्दनीबाग में सामूहिक मुंडन करवाया है। हजारों शिक्षक इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।शिक्षकों ने सीएम नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस भी निकाला है। शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रुप से मुंडन कराने के बाद अपने बाल को नियमित शिक्षकों से DNA मिलान हेतु बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भेजेंगे।
TET शिक्षकों का कहना है कि नियमित शिक्षक बनने की हर योग्यता जो RTE में वर्णित है उसे वे लोग पूरा करते हैं। इसके बावजूद बिहार सरकार ने TET शिक्षकों को शिक्षामित्रों के साथ नियोजित शिक्षक बना दिया। जबकि उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड सहित अन्य सभी राज्यों में TET शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाया गया है।
बिहार के 1.25 लाख शिक्षक 27 फरवरी से TET शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल पर हैं। हड़ताली शिक्षकों को कहना है कि सीएम ने सदन मे नियोजित शिक्षकों के बारे में कहा कि वे लोग सुप्रीम कोर्ट में समान काम समान वेतन का केस हार चुके हैं, पर यह गलत है। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही से पढ़ा नहीं या फिर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है।