हड़ताली शिक्षकों को एक और झटका, कार्रवाई के साथ ही जनवरी और फरवरी के वेतन पर लगी रोक

हड़ताली शिक्षकों को एक और झटका, कार्रवाई के साथ ही जनवरी और फरवरी के वेतन पर लगी रोक

PATNA : हड़ताल पर गए शिक्षकों को लेकर सरकार सख्त है. काम में बाधा ड़ालने वाले शिक्षकों पर सरकार प्राथमिकी, बर्खास्तगी जैसे एक्शन ले रही है. इसके बाद भी हड़ताली शिक्षक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. 

जिसके बाद सरकार ने हड़ताली शिक्षकों को एक और झटका दिया है. यदि हड़ताली शिक्षक परीक्षा संचालन और कॉपी जांच में बाधक बने तो उनपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. वहीं जो शिक्षक योगदान दे रहे हैं उनके वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी गई है. 

इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह की ओर से बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि जो शिक्षक हड़ताल में शामिल हैं उन्हें किसी कीमत पर वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा.