MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रेलवे स्टेशन के कोच केयर सेंटर में अचानक आग लग गई. जो देखते ही देखते ही आग बेकाबू हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही आरपीएफ जीआरपी और अन्य रेलवे के कर्मचारी उक्त स्थल के लिए आनन-फानन में भागे. वही जंक्शन पर मौजूद यात्रियों में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका.
इस अगलगी की वजह से अफरातफरी का माहौल हो गया. वही जब उस स्थान पर देखने पहुंचे तो यह पाया गया कि जो झार और पेड़ पत्ते बिखरे पड़े थे उसी में आग लग गई है. किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है. हालांकि आरपीएफ की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया और बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. किसी राहगीर द्वारा कुछ ज्वलनशील चीजें फेंक दी गई है. जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है. फिलहाल रेलवे को किसी तरह के कोई क्षति नहीं है.
पूरे मामले में पूछे जाने पर स्टेशन के एक कर्मचारी ने बिना अपना नाम बताएं कहा कि कोच केयर सेंटर के आउटर साइड है जहां से स्टेशन की शुरुआत होती है वहां किसी प्रकार की कोई भी ऐसा संपत्ति नहीं होता है जो नुकसान हो जाए बहुत पुराने समय से जंगल है शेर पत्ते थे उसी में आग लगे हैं कोई क्षति नहीं है. किसी तरह की कोई भगदड़ के बात नहीं है अग्निशमन विभाग को बुलाकर आग को बुझा दिया गया है.
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है किसी प्रकार की अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें कई सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की बात बताई जा रही है जो बेबुनियाद और निराधार है कई जगह भगदड़ के भी खबरें हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है। आग लगा है उधर कोई रेलवे यात्री जाता ही नहीं है फिर भगदड़ कहां से हो जाएगी इस तरह की खबरें सोशल मीडिया में चलाने वाले लोग पूरी जांच-पड़ताल कर खबर चलाएं.