ज्ञानवापी को लेकर बिहार एनडीए में दो फाड़, सरकार के दो मंत्री आमने-सामने

ज्ञानवापी को लेकर बिहार एनडीए में दो फाड़, सरकार के दो मंत्री आमने-सामने

PATNA: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है।इस मुद्दे को लेकर बिहार एनडीए में दो फाड़ दिख रहा है। इस मामले पर जेडीयू का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए कि देश के अंदर भाईचारा बिगड़ जाए जबकि बीजेपी का साथ तौर पर कहना है कि इससे देश का कोई माहौल नहीं बिगड़ने जा रहा है, सच सभी के सामने आना चाहिए।


बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा है कि जेडीयू हर समुदाय को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलने की बात करती है। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए कि किसी भी समुदाय विशेष को ठेस लगे। हिन्दुस्तान के अंदर कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए कि भाईचारा बिगड़ जाए। हिन्दुस्तान को बनाने में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि देश में अगर ऐसे हालात रहे तो हालात बिगड़ना तय है।


वहीं ज्ञानवापी के मुद्दे पर बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने साथ तौर पर कहा है कि इससे देश का कोई माहौल नहीं बगड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर भूली बिछड़ी संस्कृति हमारे सामने आती है तो हमे उसकी रक्षा करनी चाहिए। लोगों को चाहिए की अपनी संस्कृति और विरासत को उच्च शिखर पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीत करने के बजाए अपनी संस्कृति को बचाने की जरूरत है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो सत्य है वह सत्य है, इससे देश का कोई माहौल बिगड़ने नहीं जा रहा है।


बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर पूरे देश की राजनीत गर्म हो गई है। बिहार में भी इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है लेकिन इस मुद्दे को लेकर उनके दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर बिहार एनडीए में दो फाड़ होता दिख रहा है।