DESK: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात सामने आने के बाद उसे तत्काल सील करने का आदेश वाराणसी की एक कोर्ट ने दिया। परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। ज्ञानवापी मस्जिद पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बयान सामने आया है।
बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि "केवल काशी विश्वनाथ की ही बात नहीं है हमारे देवी देवताओं को अपमानित करने का अतीत में खदयंत्र चला है। इतिहास इसका गवाह है मैं कहूंगा कि हमारे जो प्रसिद्ध और पौराणिक स्थान है वो दे दें नहीं तो 30 मंदिर तोड़कर जो मस्जिद बनाया गया है उस पर हमारा दावा रहेगा।"
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में उत्तर प्रदेश की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस तालाब को सील करने का आदेश दिया है। जहां "शिवलिंग" पाया गया है। जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के दौरान मस्जिद के ऊपरी हिस्से में जहां नमाज पढ़ी जाती है। उसके ठीक पास वजू करने की एक जगह है। जिसके लिए एक छोटा तालाब बनाया गया है।
इस तालाब में एक शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है। शिवलिंग मिलने के बाद हिंदू पक्ष जिला अदालत पहुंच गया जहां इसे संरक्षित करने की बात कही गई। बनारस कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि जिस जगह शिवलिंग मिला है। उस स्थान को सील किया जाए। कोर्ट ने वाराणसी जिला प्रशासन को यह आदेश दिया। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह पर किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों तक सर्वे चला। हिंदू पक्ष के वकील ने दावा किया है कि मस्जिद के अंदर एक तालाब में शिवलिंग मिला है वही अंजुमन इंतेजामियया मस्जिद कमिटी के वकील ने कहा कि 'शिवलिंग' पाए जाने का दावा करने वाले पक्षकार केवल गुमराह कर रहे हैं। वजूखाना में कोई शिवलिंग नहीं पाया गया है।
वकील रईस अहमद अंसारी का कहना था कि 'ज्ञानवापी मसंजिद के वजूखाना में केवल एक फव्वारा है। जिस संरचना को शिवलिंग बताया जा रहा है वह फव्वारा है ना कि शिवलिंग जो दावे किए जा रहे हैं ये सभी दावे झूठे हैं।