सेक्स सर्विस के मामले में बैंकॉक बनाता जा रहा है गुवाहाटी, पुलिस के लिए चुनौती बना सेक्स रैकेट

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Nov 2021 07:10:56 AM IST

सेक्स सर्विस के मामले में बैंकॉक बनाता जा रहा है गुवाहाटी, पुलिस के लिए चुनौती बना सेक्स रैकेट

- फ़ोटो

DESK : नार्थ ईस्ट में सेक्स का बाजार तेजी के साथ फल फूल रहा है। आलम यह है कि असम में पुलिस के लिए सेक्स रैकेट बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। बैंकाक और पटाया जैसे शहरों की तर्ज पर गोवा हाटी में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे है। यहां पुलिस लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। लेकिन इसके बावजूद गिरोह चलाने वाले किसी न किसी तरीके से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहे हैं। 


बीते दिनों असम के हाटीगांव पुलिस ने गुवाहाटी शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इसमें 13 लोगों को अरेस्ट किया गया। रैकेट में 9 महिलाएं शामिल थीं। हाटीगांव पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक इलाके में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिजुबाड़ी इलाके में छापेमारी की। यहां से सेक्स रैकेट ऑपरेट किया जा रहा था। 


पुलिस ने सिजुबाड़ी इलाके के जिस घर में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया वह एक वकील का घर है। असम पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि सेक्स रैकेट ऑपरेट करने वालों को बड़े सफेदपोश लोगों का संरक्षण हासिल है। सेक्स का यह कारोबार ऐसे सफेदपोश और हाई प्रोफाइल जोन से ऑपरेट हो रहा है कि कई बार पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। जब कभी गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करती है। पिछले दिनों ही पुलिस ने मायोंग इलाके में छापेमारी कर तीन लड़कियों को सेक्स रैकेट से छुड़ाया था।