DESK: स्कूल की छात्रा की चोटी खींचने और लात मारने वाले गुरूजी पर कार्रवाई की गयी है। उनके साथ-साथ प्रिसिंपल और प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। शिक्षकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने यह कार्रवाई की है। मामला यूपी के बलिया स्थित रेवती थाना इलाका का है। जहां छात्रा प्राथमिक विद्यालय विसौली में पढ़ती है। वहां के सहायक अध्यापक अजीत यादव पर पांचवी क्लास की छात्रा को लात से मारने और चोटी पकड़कर खींचने का आरोप के बाद मामले की जांच की गयी। बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही स्कूल के प्रिसिंपल और प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया है।
बताया जाता है कि मामले की जांच करने पहुंचे बीईओ को छात्रा ने बताया था कि कैसे गुरूजी चोटी पकड़कर खींच रहे थे और कैसे लात मारे थे। अन्य छात्राएं और पीड़ित बच्ची के अभिभावकों ने भी यही शिकायत की थी। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।