गुमला की 'परी' ने रचा इतिहास, फैशन प्रतियोगिता में जीता मिस इंडिया यूनिवर्सल का खिताब

1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 11 Jul 2019 05:55:12 PM IST

गुमला की 'परी' ने रचा इतिहास, फैशन प्रतियोगिता में जीता मिस इंडिया यूनिवर्सल का खिताब

- फ़ोटो

GUMALA: जिले की बेटी परी पासवान ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. फैशन कॉम्पटिशन में मिस इंडिया यूनिवर्सल का खिताब जीतकर परी पासवान ने ना सिर्फ जिले का नाम रोशन किया है बल्कि झारखंड का नाम देश स्तर पर ऊंचा करने का काम किया है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली परी पासवान की उपलब्धि से परिवार वाले काफी खुश है. परी के मिस इंडिया यूनिवर्सल बनने से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे है. 16 राज्यों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए परी पासवान ने इस क्राउन को हासिल किया है. परी की इच्छा फिल्मी दुनिया व मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की है, जिसको लेकर अब वो कड़ी मेहनत करने की बात कह रही है. जैसा कि हम सभी जानते है गुमला जैसे आदिवासी बहुल इलाके की पहचान ट्रैफिकिंग व पलायन वाले जिले के रुप में होती रही है लेकिन परी पासवान ने इस उपलब्धि को हासिल कर जिले की पहचान बदलने का काम किया है.