गुजरात के महाठग किरण पटेल को ED ने बताया बहरूपिया और घोटालेबाज, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 May 2023 09:56:45 PM IST

गुजरात के महाठग किरण पटेल को ED ने बताया बहरूपिया और घोटालेबाज, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

- फ़ोटो

DESK: खुद को प्रधानमंत्री (PMO) का अधिकारी बताने वाले गुजरात के महाठग किरण पटेल के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया है। ईडी ने किरण पटेल को बहरूपिया और घोटालेबाज बताते हुए कहा कि लोगों को धोखा देने का काम इन्होंने किया है। 


ईडी की टीम ने गांधीनगर, मोरबी, अहमदाबाद और मेहसाणा में किरण पटेल के एक दर्जन ठिकानों की तलाशी ली थी। इस दौरान कई अचल संपत्तियों से जुड़े कागजात ईडी ने बरामद किया। किरण पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बता जम्मू कश्मीर प्रशासन को गुमराह करने का काम किया है।


जम्मू कश्मीर पुलिस की एफआईआर के बाद ईडी ने उनके खिलाफ यह केस दर्ज किया है। किरण और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पहले से ही गुजरात में केस दर्ज है। इन पर लोगों को धोखा देने का आरोप है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कश्मीर में घुमता दिखा था और उनकी सुरक्षा में सेना के जवान लगे थे। ईडी ने किरण के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग का केस दर्ज किया है। ऐसे में अब गुजरात के इस महाठग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।