कोरोना संकट में भूकंप का झटका, धरती हिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले

कोरोना संकट में भूकंप का झटका, धरती हिलने के बाद लोग घरों से बाहर निकले

AHMEDABAD : कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं. इस वक्त की ताजा खबर गुजरात से आ रही है, जहां भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया है. धरती हिलने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. भूकंप का केंद्र गुजरात के कच्छ में पाया गया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है.


देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. एनसीएस की ओर से भूकंप की पुष्टि की गई है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र गुजरात में राजकोट से 122 दूरी पर बताया जा रहा है.


5.5 तीव्रता होने के कारण इस भूकंप को बहुत लोगों ने महसूस किया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. बता दें कि पिछले दो महीनों में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को एक दर्जन से भी ज्यादा बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप के झटके भले ही हल्के थे लेकिन इन्हें हल्के में ही लिया जाना भारी गलती साबित हो सकती है.


जानकार मानते हैं कि इन्हें चेतावनी की तरह देखा जाना चाहिए और बड़ा भूकंप आने पर कम से कम नुकसान हो इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई है. उसदिन रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी  गई थी.