गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये दो महिला और एक पुरुष, होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: MIRAJ AHMAD Updated Fri, 22 Jul 2022 09:30:16 PM IST

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये दो महिला और एक पुरुष, होटल का मैनेजर भी गिरफ्तार

- फ़ोटो

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है जहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। इस दौरान सेक्स रैकेट के धंधे में लिप्त दो महिला और एक पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। वही गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।


मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। नगर थाना पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि जंगलिया चौक के पास स्थित जय माता दी गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। 


जैसे ही यह सूचना मिली पुलिस की पूरी टीम उस गेस्ट हाउस में अचानक पहुंच गयी। भारी संख्या में मौजूद पुलिस को देख गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गेस्ट हाउस के हरेक कमरे की तलाशी ली। 


इस दौरान दो महिला और एक पुरुष को आपत्तिनजक स्थिति में पकड़ा गया। वही जय माता दी गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस इन चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।