ग्रीन टी से सुलझेंगी ये समस्याएं, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

ग्रीन टी से सुलझेंगी ये समस्याएं, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

DESK : आज कल की स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल की वजह से बालों का गिरना काफी आम हो गया है. और यह समस्या स्त्री और पुरुष दोनों में देखने को मिल रही है. जैसा की हम जानते है कि बालों से ही खूबसूरती दिखती है. लेकिन, बालों की देखभाल करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार एक गलत प्रोडक्ट बालों को इस तरह से नुकसान पहुंचाते है कि बाल हमेशा के लिए खराब हो जाते हैं. 


कई बार तो लंबे समय तक हम यह समझ ही नहीं आता कि बाल क्यों झड़ रहे हैं, बाल दोमुंहे और रूखे क्यों हो जाते हैं. लेकिन, इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अगर कोई उपाय है, तो वह है कुछ घरेलू जादुई नुस्खे, जिनके इस्तेमाल से बाल पहले की तरह स्वस्थ और सुंदर हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में कोई भी और किसी भी तरह की समस्या पैदा न हो, तो बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए ग्रीन टी (Green Tea) का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से काफी फायदा मिलेगा. 

 

* बालों में ग्रीन टी लगाने का तरीका : आधा लीटर पानी में 2-3 ग्रीन टी बैग्स मिला  के लगाए. 


इस्तेमाल कैसे करें :

. एक बर्तन में पानी गर्म करें फिर ग्रीन टी बैग्स को इसके अंदर डालकर इसे थोड़ी देर के लिए ढक दें.

. फिर जब पानी हल्का गर्म हो जाए  तभी इससे बालों को धो लें.

. अब बालों की जड़ों में धीरे-धीरे मसाज करें और इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.

. 10 मिनट बाद अपने बालों को पानी से धो लें.


* इसके इस्तेमाल से बालों के  झरने की समस्या काफी कम  हो जाती हे , बालों के रूखेपन से निजात पाया जा सकता है , इसके इस्तेमाल से बालों की चमक काफी बढ़ जाती है।