MADHUBANI : मधुबनी जिले के झंझारपुर के पास समिया ढलान में अंगूर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग टोकरी में भर-भरकर अंगूर लूटने में लग गए. स्थिति ऐसी हो गई घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात करना पड़ गया. इतना ही नहीं लोगों को भगाने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ गई. लेकिन लोग अंगूर लूटने में इतने व्यस्त थे कि पुलिस की लाठियां खाते हुए भी अंगूर लूटने के लिए भागमभाग कर रहे थे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि झंझारपुर के पास समिया ढलान पर एक ट्रक एनएच 57 से 50 फीट नीचे जा लुढ़का. गनीमत रही कि चालक और खलासी की जान बच गई. ट्रक पलटने की जोरदार आवाज मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. कुछ लोगों ने चालक को बाहर निकाला तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अंगूर लूटने में जुट गए. सुबह होते-होते यहां सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और अंगूर की लूट मच गई.
मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. करीब 8-10 पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात करना पड़ गया. काफी समझाने पर भी लोग मानने को तैयार ही नहीं थे जिसके बाद अंगूर लूट रहे लोगों पर लाठियां भांजकर भगाने का प्रयास किया.