विस्थापन नीति बनाकर विकास कर रही सरकार, सीएम रघुवर दास ने विधानसभा भवन से विस्थापित लोगों को दी नई कॉलोनी

1st Bihar Published by: 14 Updated Sun, 15 Sep 2019 06:36:45 PM IST

विस्थापन नीति बनाकर विकास कर रही सरकार, सीएम रघुवर दास ने विधानसभा भवन से विस्थापित लोगों को दी नई कॉलोनी

- फ़ोटो

RANCHI : 39 एकड़ क्षेत्र में फैले झारखंड विधानसभा का सपना यूं ही नहीं साकार हुआ. सरकार को भूमि अधिग्रहण से लेकर उसके निर्माण तक के बीच अधिग्रहण के बाद विस्थापित हुए लोगों को नया आशियाना भी देना पड़ा है. विधानसभा भूमि क्षेत्र से विस्थापित हुए लोगों के लिए बनकर तैयार नई कॉलोनी का सीएम रघुवर दास ने आज उद्घाटन किया. इस कॉलोनी का नामकरण सीएम रघुवर दास ने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव कॉलोनी के तौर पर किया है. नई कॉलोनी हर तरह की सुविधाओं से लैस होगी. नया विधानसभा भवन कुटे गांव और उसके आस पास के ग्रामीणों की जमीन लेने के बाद बनाया गया है. सरकार ने विस्थापन नीति पर काम करते हुए विस्थापित लोगों के लिए नई कॉलोनी का निर्माण कराया है.