UP ELECTION : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी, देखें पूरी लिस्ट

UP ELECTION : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी, देखें पूरी लिस्ट

DESK : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शनिवार को से भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आज पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने लगी है. 


आज बीएसपी और बीजेपी ने भी पहली सूची जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से उम्मीदवार होंगे. प्रधान ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 21 प्रत्याशियों पहली बार चुनाव लड़ेंगे. 107 सीटों में से 21 विधायकों का टिकट काटा गया है.


जानें किस-किसको कहां से मिला टिकट


  • फहेतपुर सीकरी- चौधरी बाबूलाल 
  • खेरागढ- भगवान सिंह कुशवाहा
  • बाह- रानी पक्षालिका सिंह
  • मथुरा- श्रीकांत शर्मा
  • बलदेव- पूरन प्रकाश जाटव
  • एत्‍मादपुर- धर्मपाल सिंह
  • आगरा कैंट- जीएस धर्मेश
  • आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्‍याय 
  • आगरा नार्थ- पुरषोत्‍तम खंडेलवाल
  • आगरा रूरल- बेबी रानी मौर्या
  • कैराना- मृगांका सिंह 
  • थानाभवन - सुरेश राणा
  • चरथावल- सपना कश्‍यप
  • पुरकाजी- प्रमोद उटवान
  • मुजफफरनगर- कपिल देव अग्रवाल
  • नोएडा- पंकज सिंह
  • दादरी- तेजपाल सिंह नागर
  • जेवर- धीरेंद्र सिंह
  • सिकंदराबाद- लक्ष्‍मीराज सिंह
  • बुलंदशहर- प्रदीप चौधरी
  • स्‍याना- देवेंद्र सिंह लोधी
  • डिबाई- सीबी सिंह 
  • अनूपशहर- संजय शर्मा
  • शिकारपुर- अनिल शर्मा
  • खुर्जा- मीनाक्षी सिंह
  • सरधना- संगीत सोम
  • हस्तिनापुर- दिनेश खरीक 
  • मेरठ कैंट- अमित अग्रवाल
  • किठौर- सत्‍यवीर त्‍यागी
  • मेरठ- कमल दत्‍त शर्मा 
  • साउथ -सोमेंद्र तोमर






बता दें कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा.