GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है. गोपालगंज के मझौलिया में दो मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्टे में काम करने वाले यह सभी मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं और बीती रात इन्होंने शराब पी थी. देसी शराब पीने के बाद दो मंजदूरों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई जबकि एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इन मजदूरों के साथ से काम करने वाले दूसरे मजदूरों और स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मौत की वजह जहरीली शराब है. जिन दो मजदूरों की मौत हुई है वह दोनों झारखंड के गुमला जिले के रहने वाले थे. दोनों मृतक मजदूरों की पहचान 43 साल के बुधवा और 50 साल के कर्मा के रुप में की गई है. जबकि एक मजदूर का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने यह जानकारी दी है कि कल रात इन सभी में देसी शराब पी थी.
मौत के बाद दोनों मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है. परिजनों के मुताबिक देसी शराब पीने के बाद रात में मजदूरों की पेट में तेज दर्द शुरू हुई और बाद में उनकी मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक इन दोनों मजदूरों के साथ भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी ने भी शराब पी थी, लेकिन फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
गोपालगंज में इससे पहले खजूर बन्नी शराब कांड हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत जहरीली शराब की वजह से हो गई थी. उसके बाद यह दूसरा मामला है जब दो लोगों की मौत हुई है और इनकी मौत के पीछे भी जहरीली शराब को वजह बताया जा रहा है.
मामले को लेकर गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा है कि वह इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. परिवार वालों ने जहरीली शराब की आशंका व्यक्त की है, अगर मौत की वजह जहरीली शराब है तो दोषियों पर कार्रवाई होगी.गोपालगंज डीएम ने कहा है कि जिला प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.