GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां बेखौफ होकर अपराधी लागातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को चैलेंज करते हुए अपराधी दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या जैसे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
ताजा मामला गोपालगंज के उचकागांव थाना के पिपारा की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने राजद कार्यकर्ता को दिनदहाड़े गोली मार दी है. गंभीर रुप से घायल राजद कार्यकर्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घायल राजद कार्यकर्ता की पहचान जिले के उचकागांव थाना के बिरवट के रहने वाले वशीर के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.