अंधेरे में प्रेमिका को लेकर भाग रहा था इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला प्रेमी, लोगों ने पकड़ा और करा दी शादी

अंधेरे में प्रेमिका को लेकर भाग रहा था इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला प्रेमी, लोगों ने पकड़ा और करा दी शादी

GOPALGANJ:  रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर ले जा रहा था. लेकिन इस दौरान रास्ते में ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी. यह मामला गोपालगंज जिले के कटेया के नेउरी गांव की है. यूपी के देवरिया जिले के बढ़पुरवा गांव का युवक उत्कर्ष कटेया के नेउरी गांव की रहने वाली लड़की से प्यार करता था. उत्कर्ष इंजीनियरिंग का छात्र है. बताया जाता है की उसका कटेया के नेउरी गांव के रहने वाले प्रेमिका से कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वे दोनों आपस में रिश्तेदार भी है.

रात में प्रेमिका को उसके घर से लेकर भाग रहा था

उत्कर्ष अपने गांव से प्रेमिका से मिलने के लिए कटेया में आया हुआ था. यहां रात के अंधेरे में जब हर सन्नाटा छा गया. तब वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पंहुचा और घर छोड़कर भागने का प्लान करने लगे. प्रेमी प्रेमिका की भागने की भनक जैसे ही घरवालों और ग्रामीणों को लगी. उन्होंने दोनों प्रेमी युगल को भागने के दौरान पकड़ लिया और कटेया पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने दोनों की करा दी शादी

दोनों प्रेमी युगल बालिग है और दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते है. कटेया पुलिस ने इस मामले में दोनों की रजामंदी से गांव वालों को शादी कराने की प्रस्ताव रखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने नेउरी गांव के मठ में जाकर विधिवत दोनों की शादी करा दी. इस शादी में प्रेमिका के घर वालों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए. इस शादी की चर्चा यहां खूब हो रही है. वही, शादी समारोह संपन्न होने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना प्रेमी के घर वालों को भी दे दी. 


पहली नजर में ही हो गया था प्यार

दोनों प्रेमी युगल पूर्व में किसी रिश्तेदार के आयोजित समारोह में एक दूसरे से मिले थे. मिलने के बाद ही दोनों को प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों अक्सर मौका मिलने के बाद एक दूसरे से मिलते जुलते थे. लेकिन इस बार की मिलन उन दोनों के लिए आजीवन एक साथ रहने वाला मौका साबित हुआ. जिसमें आननफानन में ही बिना बैंड बाजा बाराती के ही शादी संपन्न हो गयी और दोनों एक दूसरे के हो गए.