गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के उपकरण बरामद; 3 कारीगर गिरफ्तार

गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के उपकरण बरामद; 3 कारीगर गिरफ्तार

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने जिले में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. 


मिली जानकारी अनुसार आज यानी शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सुचना मिली की सिवान जिला के दो व्यक्ति हथियार मरम्मत करने के लिए ग्राम जमसर में आये हुए हैं। सूचना का सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया। एस०आई०टी० टीम द्वारा ग्राम जमसर के कृष्णा शर्मा के घर पर विधिवत छापामारी किया गया जहाँ से 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा विधिवत तलाशी लेने पर निनी गर्ने पक्ट्री के रूप में संचालित कृष्णा शर्मा के घर में होना पाया गया. गिरफ्तार सिवान जिला के दोनों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जिसमेंअपने गांव हबीब नगर जिला सिवान के ही मुकेश प्रजापति (मिस्त्री) पिता नंदजी प्रजापति से दुश्मनी होने के बाद उसकी हत्या के लिए हथियार मरम्मत हेतु आये थे. कृष्णा शर्मा पूछ-ताछ में बताया कि विगत कई वर्षो से अवैध हथियार निर्माण कर बेचते आ रहे है.


पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी में जप्त सामानों में एक देशी कट्टा, 315 बोर का दो बड़ा खोखा एवं एक छोटा खोखा, अर्द्ध निर्मित दो देशी कट्टा, ट्रिगर 02, बसूला 01,  हेक्सा आरी 01 13. छेनी छोटा-बड़ा 04, लोहा का निहाय 01 17. सेंटर पच 01, रुखानी 01, बड़ा टोकन 01, दरी लोहा का 01 25. आरी छोटा 01