GOPALGANJ : सीपीआई नेता कन्हैया कुमार 'जागो जगाओ, देश बचाओ यात्रा' यात्रा के दूसरे दिन आज गोपालगंज पहुंचेंगे, जहां वे मिंज स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कन्हैया के गोपालगंज आगमन को लेकर जगह-जगह पर पोस्टर लगाए गए हैं. इसी बीच गोपालगंज में भी कन्हैया का विरोध शुरू हो गया है. कन्हैया के पोस्टर पर कालिख पोतकर उनका विराध किया जा रहा है. मिंज स्टेडियम में लगाये गए पोस्टर पर कालिख पोतकर कन्हैया का विरोध किया जा रहा है. हालांकि पोस्टर पर कालिख पोतने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को वहां से हटा दिया है.
बता दें कि गुरुवार को भी मिंज स्टेडियम में लगाए गए कन्हैया के पोस्टर पर भद्दी-भद्दी गालियां लिखी गयी थीं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उन पोस्टर को हटा दिया था. कन्हैया के आगमन को लेकर गोपालगंज में पुलिस की चाक-चौबंद व्यव्स्था की गई है. जिस रूट से कन्हैया कुमार को आना है. वहां के सभी चौराहों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें कि गुरुवार को कन्हैया बेतिया पहुंचे थे, जहां भी उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. रास्ते में कई जगह लोगों ने बैनर-पोस्टर लेकर कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गो बैक के नारे लगाए थे.