गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की हुई मौत, डीएम ने की पुष्टि

गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की हुई मौत, डीएम ने की पुष्टि

GOPALGANJ: जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत की बात सामने आई है। जबकि गोपालगंज डीएम ने 9 लोगों की मौत और 7 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने बताया कि मोहमदपुर के तीन गांवों में शराब का सेवन लोगों ने किया था। मोहमदपुर, कुशहर और तुरहा टोला के लोगों ने शराबी पी थी। 


जिसमें 10 लोगों की मौत की बात सामने आई थी। जबकि 7 लोग अब भी बीमार हैं। खुद गोपालगंज डीएम ने इस बात की पुष्टि की है। घटना के बाद प्रशासन की टीम माइकिंग के जरीय लोगों से अपील कर रही है कि यदि वे शराब पीकर घरों में हैं तो पहले मेडिकल टीम से अपनी जांच करवा ले। यदि समय पर इलाज होगी तब लोगों की जान बच सकती है। इस दौरान लोगों से यह भी अपील की गयी कि यदि कही भी शराब मिलने की बात सामने आए तो इसकी सूचना सबसे पहले प्रशासन को दें। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।   


गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 हो गई। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में सात लोग बीमार हैं। हालांकि प्रशासन ने अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने जहरीली शराब से मौत होने की बात कही है। उधर बेतिया में आठ लोगों की शराब से जान चली गई। इससे दोनों जिलों में अब तक 17 की मौत हो चुकी है।