गोपालगंज में गर्लफ्रेंड का मर्डर, लव मैरिज से नाराज घरवालों ने की हत्या

गोपालगंज में गर्लफ्रेंड का मर्डर, लव मैरिज से नाराज घरवालों ने की हत्या

GOPALGANJ : गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में लव मैरिज से नाराज प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. बताया जता है कि मारपीट में प्रेमी, प्रेमिका, उसके पिता, चाचा व दादी को काफी गंभीर चोटें आई हैं. 


वहीं इस हमले में घायल प्रेमिका की मौत हो गई. कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. 


दरअसल, प्रेमिका के घरवालों को शुरू से ही प्रेमिका के प्रेम प्रसंग से ऐतराज था और घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी रचाना चाहती थी लेकिन घरवालों ने उसकी मंशा को कामयाब नहीं होने दिया और अंत में उसकी हत्या ही कर दी.