गोपालगंज में फिर गोलीबारी, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

गोपालगंज में फिर गोलीबारी, अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली

GOPALGANJ : कोरोना संकट की महामारी के बीच बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. क्रिमिनलों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस इस बड़ी वारदात की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना इलाके की है. जहां बिगही बैरिसाल गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक की कमर में गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर उसकी ट्रीटमेंट कर रहे हैं.


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक राहुल मांझी की उम्र 20 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा.